भांडेर में गरजे सिंधिय दतिया जिले के भांडेर में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मंत्री इमरती देवी सुमन दतिया भिंड सांसद संध्या राय पहुंची जिन्होंने दीप प्रचलित कर 163 करोड़ की लागत के कार्यो का शिलान्यास किया। और सभी ने जनता को संबोधित किया एवं सभी बड़े दिग्गज नेताओं ने कांग्रेश पर जमकर निशाना साधा और रक्षा संतराम सरोनिया को भांडेर विधानसभा से जिताने की बात की वही मंच पर प्रतीकात्मक रूप से 5 हितग्रहियों को 
वुलाकर चेक सौंपे गए।




