मानव जन कल्याण संस्था द्वारा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

दतिया/दिनांक 14 सितम्बर 2020 को शिक्षक सम्मान समारोह एवं हिंदी दिवस महोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ सर्व प्रथम मा सरस्वती जी का पूजन कर किया गया। मानव जन कल्याण संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पुष्प हार, प्रमाण पत्र, शाल व आरोग्य की शुभकामना सहित तुलसी की पौध प्रदान करते हुए सभी का सम्मान अपने संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनंजय मिश्रा जी, अति0 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया, विशिष्टअतिथि श्री अशोक खरे, श्री मनोज कुमार द्विवेदी, श्रीमति उषा शुक्ला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक श्री सुख सिंह गौतम एवं कार्यक्रम का संचालन श्री सतेंद्र बौद्ध , डॉक्टर नीरज जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर सम्मानित किए गए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं श्री मनोज द्विवेदी, श्री फिरोज अख्तर, श्री एम पी सिंह बघेल, श्रीमति आकांक्षा रावत, श्रीमती अर्चना जाटव, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र खरे, श्री संदीप कवि, श्री महेश आचार्य, श्री राजेंद्र कुमार बिलगैया, श्री आलोक खरे, श्री नरेंद्र सिंह ग्वालियर, श्री राजवीर मोर्य, श्री राजेश कतरोलिया, श्री सत्येंद्र बौद्ध, डॉ नीरज जैन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री नवेंदु चतुर्वेदी जिला न्यायलय दतिया, अमित कुमार, मयंक, सोमेश कुमार, संजय रावत, इंदर सिंह पीपाप्ल, विपिन कुमार, जितेंद्र गौतम, बृजेन्द्र, कुo अर्पिता, श्रीमति राजवती, आदि उपस्थित रहे। संस्था पत्रकार एवं जन सेवियों और सहयोगियों का एक साथ व्यापक रूप मैं सम्मान करना चाहते थे किंतु कोरोना महामारी के चलते सरकार के दिशा निर्देशों का पालन और सम्मान करते हुए तथा जन सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए वे छोटे रूप में ही कार्यक्रम को संपादित कर रहे हैं। उनके द्वारा सभी पत्रकार एवं जनसेवियों और सहयोगियों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करते हुए समाज में वर्तमान में भी व्याप्त चुनौतियों से संघर्ष करने हेतु और अधिक पत्रकार एवं जनसेवियों से सहयोग हेतु आगे आने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संचालक सुख सिंह गौतम द्वारा गौतम द्वारा उपस्थित अतिथि एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया गया।




