Breaking मध्यप्रदेश

दतिया ब्रेकिंग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई दस हजार के इनामी बदमाश को कोतबाली पुलिस ने दबोचा

दतिया ब्रेकिंग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई दस हजार के इनामी बदमाश को कोतबाली पुलिस ने दबोचा कोतबाली टी.आई.धनेंद्र सिंह भदौरिया का नारा हे दतिया में अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बडने नहीं दिया जायगा इसलिए कोतबाली पुलिस अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा हे जिसकेतहत आज दस हजार के इनामी बदमाश कल्लू उर्फ़ नितिन यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी पुराने स्टेट बैंक के पास उम्र बत्तीस वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया बदमाश पर बत्तीस के करीब अपराध हे जिनमे लूट हत्या हत्या के प्रयास डकैती आदि गंभीर अपराध हे पुलिस को बदमाश के कब्जे ३१५ बोर का कट्टा बरामद हुआ हे कोतबाली टी.आई.धनेंद्र सिंह भदौरिया की कार्यबाही दतिया से अंकित जैन की रिपोर्ट

sangam