
दतिया/ सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मप्र कांग्रेस महासचिव घनश्याम सिंह ने गुरूवार को पंडोखर धाम पहुंच कर पंडोखर धाम के संत श्री गुरुशरण महाराज के पूज्य पिताश्री स्व.पं.अशोक कुमार शर्मा के असमय दुःखद निधन पर संत श्री गुरुशरण महाराज जी एवं शोक संतृप्त परिवार जनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने स्व.पं.अशोक कुमार शर्मा जी के समाज के प्रति योगदान को याद किया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात श्री सिंह ने सेंवढ़ा निवासी संजय शर्मा की मां के असमय दुःखद निधन पर उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।




