Breaking दतिया

आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 17 बूथ क्रमांक 133 एवं 134 की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर उपस्थित

*मेरा बूथ सबसे मजबूत हमारा नारा नहीं संकल्प है – पंकज गुप्ता*

*आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 17 बूथ क्रमांक 133 एवं 134 की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर उपस्थित अतिथि नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना ने माल्यार्पण कर किया। बैठक में शक्ति केंद्र विस्तारक जितेंद्र मेवाफरोश द्वारा बताया गया कि पार्टी के काम के विस्तार हेतु प्रत्येक बूथ पर विस्तारक योजना बनाई गई है । हम सभी को इस दिशा में कार्य करना है । नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशती मना रहे हैं। और उनकी जन्मशती पर उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम अपने बूथ को इतना मजबूत करें कि हमें 51% मत हासिल हो यही बूथ विस्तारक योजना का लक्ष्य है। ऐप प्रभारी द्वारा बैठक में उपस्थित बूथ अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं बूथ समिति को ऐप के माध्यम से पंजीकृत किया गया।*

*बैठक को पार्षद योगेश सक्सेना जी एवं वरिष्ठ नेता राजू निचरेले जी ने भी संबोधित किया।*

*नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष संदीप खरे जी एवं बलराम वर्मा जी को माला पहनाकर बूथ अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी।*

*इस अवसर पर चतुर्भुज प्रजापति रितु भदोरिया नेहा रजक भगवान सिंह कुशवाहा कमलेश सरगैया पंकज माली दीपू यादव श्रीमती कृष्णा कुशवाह बलराम वर्मा अमित सेन आयुष सक्सेना शिवा निचरेले योगेंद्र, श्वेता गोरे आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

hindustan