भांडेर थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष में चार घायल दो गंभीर,उधारी मांगने पहुंचे तो कर दी मारपीट 
———————————————————————-
दतिया।भांडेर थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष में चार घायल दो गंभीर,उधारी मांगने पहुंचे तो कर दी मारपीट, जानकारी के मुताबिक भांडेर के उत्कृष्ट विद्यालय एवं तहसील के नजदीक विश्राम गृह के सामने लगने वाले फलों के ठेले पर शहनाज़ से अपनी उधारी मांगने पहुंचे अज्जू खान को रुपए ना देते हुए अभद्र भाषा बोलने के कारण जब अज्जू ने इसका विरोध किया तब शहनाज के परिवार के लड़कों ने अज्जू पर हमला बोल दिया रोड हॉकी एवं बल्लम के कई बार कर दिए जिसे देखकर कुछ दूर जूता चप्पल की दुकान करने वाला अज्जू का छोटा भाई गुड्डू वहां पर पहुंचा तो उन लोगों ने गुड्डू पर भी हमला बोल दिया साथ ही गुड्डू के साथ पहुंचा उसके लड़के को भी बलम मारकर है इन लोगों ने घायल कर दिया जब यह तीनों लोग ढले रह गए तो आनन-फानन में महिला सहनाज ने लोहे का पाठ उठाकर अपने सिर में मार लिया मामले की गंभीरता पर किसी के द्वारा सूचना थाने पर दी गई जिसे तत्काल थाना भांडेर के द्वारा डायल हंड्रेड भेजकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडेर भेजा गया जहां पर अज्जू एवं गुड्डू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल दतिया की ओर रेफर कर दिया गया फिलहाल धारा भांडेर के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। और अभी कोई रिपोर्ट नहीं की गई है शीघ्र ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।भांडेर थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष में चार घायल दो गंभीर,उधारी मांगने पहुंचे तो कर दी मारपीट
———————————————————————-
दतिया।भांडेर थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष में चार घायल दो गंभीर,उधारी मांगने पहुंचे तो कर दी मारपीट, जानकारी के मुताबिक भांडेर के उत्कृष्ट विद्यालय एवं तहसील के नजदीक विश्राम गृह के सामने लगने वाले फलों के ठेले पर शहनाज़ से अपनी उधारी मांगने पहुंचे अज्जू खान को रुपए ना देते हुए अभद्र भाषा बोलने के कारण जब अज्जू ने इसका विरोध किया तब शहनाज के परिवार के लड़कों ने अज्जू पर हमला बोल दिया रोड हॉकी एवं बल्लम के कई बार कर दिए जिसे देखकर कुछ दूर जूता चप्पल की दुकान करने वाला अज्जू का छोटा भाई गुड्डू वहां पर पहुंचा तो उन लोगों ने गुड्डू पर भी हमला बोल दिया साथ ही गुड्डू के साथ पहुंचा उसके लड़के को भी बलम मारकर है इन लोगों ने घायल कर दिया जब यह तीनों लोग ढले रह गए तो आनन-फानन में महिला सहनाज ने लोहे का पाठ उठाकर अपने सिर में मार लिया मामले की गंभीरता पर किसी के द्वारा सूचना थाने पर दी गई जिसे तत्काल थाना भांडेर के द्वारा डायल हंड्रेड भेजकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडेर भेजा गया जहां पर अज्जू एवं गुड्डू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल दतिया की ओर रेफर कर दिया गया फिलहाल धारा भांडेर के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। और अभी कोई रिपोर्ट नहीं की गई है शीघ्र ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।




