Breaking दतिया

दतिया में बड़ा हादसा,चोपरा मोड़ पर यात्री बस और कार की हुई भिड़ंत 6 लोग घायल

दतिया/सिविल लाइन थाना अंतर्गत दतिया-दिनारा रोड पर चोपरा गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। यहाँ एक यात्री बस और मारुति वैन की सीधी आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार 6 लोग गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बगेदरी गांव निवासी एक ही परिवार के 6 लोग बुधवार को दतिया में स्थित द्वारका वाटिका में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। आज सुबह सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते मे दिनारा-दतिया रोड पर चोपरा गांव की मोड़ के पास करैरा से चलकर आ रही गुरुकृपा बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के अंदर बैठे सभी यात्री सुरक्षित है। वही मारुति वैन सवार 6 लोग गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचया। अस्पताल में घायलों की पहचान वविता पति विजय सिंह पाल (45),हेमंत पाल (30), रानी पाल (42), प्रियंका पाल (25), राहुल पाल (28) और अंशु पिता राहुल पाल (2) के रूप में हुई है। सभी की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के ग्वालियर रेफर किया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

hindustan