सरपंच पद के नामांकन के दौरान प्रत्याशी के छीने कागजात अडाया कट्टा, भांडेर पुलिस ने किया मामला दर्ज 
—————————————————————
दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र में पुलिस का नहीं दिख रहा खौफ, भांडेर में पंचायत चुनाव के फार्म भरने के दौरान एक प्रत्याशी मैं दूसरे पर थाना तमंचा।जनपद पंचायत भांडेर की घटना है।
घटना के बाद पीड़ित प्रत्याशी के द्वारा थाना भाड़ेर में दो लोगों पर कराई गई रिपोर्ट दर्ज।पुलिस मामले की जांच एवं आरोपियों की पतारसी में जुटी।जानकारी के अनुसार प्यावल पंचायत से यादव समाज की ओर से सरपंच पद के लिए फार्म भरने के लिए लोग अपने प्रतिनिधि को आगे किए हुए थे और पंचायत में उनके द्वारा कहा गया था कि यह पंचायत अब निर्विरोध चुनी जाएगी परंतु दूसरी ओर से बबली प्रत्याशी सामने आने के बाद यादव समर्थक बौखला गए और फार्म भरने भांडेर जनपद पंचायत ऑफिस पहुंची बबली एवं उनके परिजन को ऑफिस के पास रोक कर वाह उनसे फार्म छीन ते हुए फाड़ने के उपरांत दौरान अवैध कट्टा ताने रहे और कागज फाडने के बाद वहां से चले गए जिसके बाद में भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थन के द्वारा थाना भांडेर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर थाना भाण्डेर ने 323,294,506,34 के तहत अंगद यादव एवं विक्रम उर्फ विक्की ग्राम धमना के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।सरपंच पद के नामांकन के दौरान प्रत्याशी के छीने कागजात अडाया कट्टा, भांडेर पुलिस ने किया मामला दर्ज
—————————————————————
दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र में पुलिस का नहीं दिख रहा खौफ, भांडेर में पंचायत चुनाव के फार्म भरने के दौरान एक प्रत्याशी मैं दूसरे पर थाना तमंचा।जनपद पंचायत भांडेर की घटना है।
घटना के बाद पीड़ित प्रत्याशी के द्वारा थाना भाड़ेर में दो लोगों पर कराई गई रिपोर्ट दर्ज।पुलिस मामले की जांच एवं आरोपियों की पतारसी में जुटी।जानकारी के अनुसार प्यावल पंचायत से यादव समाज की ओर से सरपंच पद के लिए फार्म भरने के लिए लोग अपने प्रतिनिधि को आगे किए हुए थे और पंचायत में उनके द्वारा कहा गया था कि यह पंचायत अब निर्विरोध चुनी जाएगी परंतु दूसरी ओर से बबली प्रत्याशी सामने आने के बाद यादव समर्थक बौखला गए और फार्म भरने भांडेर जनपद पंचायत ऑफिस पहुंची बबली एवं उनके परिजन को ऑफिस के पास रोक कर वाह उनसे फार्म छीन ते हुए फाड़ने के उपरांत दौरान अवैध कट्टा ताने रहे और कागज फाडने के बाद वहां से चले गए जिसके बाद में भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थन के द्वारा थाना भांडेर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर थाना भाण्डेर ने 323,294,506,34 के तहत अंगद यादव एवं विक्रम उर्फ विक्की ग्राम धमना के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।




