Breaking बालाघाट

नियमों को ताक पर रख हो रहा नाली निर्माण कार्य

एंकर – बालाघाट जिले के किरनापुर जनपद पं

चायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी मे नियमों को ताक पर रखते हुए पंचायत द्वारा आरसीसी नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

वॉयसओवर -ग्राम कटंगी के वॉर्ड नंबर 7-8 में मेन रोड किनारे ज्योतिबा फूले चौक तक गंदे पानी की निकासी हेतु नाली के निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस कार्य मे शासन के नियमों एवं मापदण्ड़ के विपरीत घटिया निर्माण कार्य हो रहा है । जिसमें नाली खुदाई का काम मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। निर्माण में निर्धारित मापदण्ड़ के विपरीत घटिया और कम एम एम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है। ये सब सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री की मिलीभगत से हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त नाली निर्माण कार्य घटिया स्तर का होने से कभी भी धराशायी हो सकती है। तथा शासन को आर्थिक क्षति होने की पूर्ण संभावना है। साथ ही नाली पार करने वालों के साथ कोई दुर्घटना भी घट सकती है । इस घटिया स्तर की नाली निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर निर्माण कार्य की यथाशीघ्र जांच करवाया जाना न्यायसंगत होगा। इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ दिनेश करपे ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

बाइट :- दिनेश करपे (सीईओ)

Abhishek Agrawal