*सेवड़ा : समाज को मर्यादाओं का बोध कराने वाला रामायण महाग्रन्थ महर्षि वाल्मीकि की समाज को अतुलनीय सौगात – घनश्याम सिंह विधायक
*
===================
सेंवढ़ा में वार्ड 8 में वाल्मीकि मन्दिर पर मनी वाल्मीकि जयंती
दतिया। सर्व समाज के लिए कल्याण कारी एवं व्यक्ति को मर्यादाओं का बोध कराने वाला महाग्रन्थ रामायण महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा समाज को दी गई अमूल्य सौगात हैं। जो युगों युगों तक समाज का मार्गदर्शन करती रहेगी यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने बुधवार को सेंवढ़ा के वार्ड 8 में वाल्मीकि मन्दिर पर आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कही।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सर्व समाज के लिए आदर्श हैं, उनके जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में विधायक श्रीसिंह ने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा चल समारोह को नगर भृमण के लिए रवाना करने से पूर्व महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र की आरती उतारी। चल समारोह नगर भृमण के बाद सनकुआँ धाम पर समापन हुआ।
कार्यक्रम में विधायक श्रीसिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत
पवन हरिया प्रदेश महासचिव कांग्रेस विग्रेड,दीपक राम बाल्मीक,रामू ठेकेदार,बल्ली बाल्मीक,रमेश पार्षद,लाल प्रताप,बबलू बाल्मीक ,महेश बाल्मीक,अंकित,चिन्ने ठेकेदार एवं समस्त बाल्मीकि समाज द्वारा किया गया। विधायक श्रीसिंह के साथ युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि राजपूत, आईटी सेल जिलाध्यक्ष देशराज कुशवाह, मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर चौबे मौजूद रहे।




