Breaking दतिया

सेंवढ़ा विधायक ने ग्रामों में पहुंच कर देखा प्राकृतिक आपदा से फसलों में नुकसान का जायजा लिया

सेंवढ़ा विधायक ने ग्रामों में पहुंच कर देखा प्राकृतिक आपदा से फसलों में नुकसान का जायजा लिया


——————————————————-
दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने बुधवार को सेंवढ़ा क्षेत्र के ग्राम गोहना, सुन्दर पुरा, धीरपुरा, ररूआ राय, लक्ष्मण पुरा, भड़ोल, तिगरा व भगुआ रामपुरा में पहुंच कर किसानों के साथ खेतों जाकर फसलों में नुकसान को देखा। किसान प्रान सिंह कुशवाह, मोहकम सिंह गुर्जर, लाखन सिंह परमार धीरपुरा, वीर सिंह गुर्जर गोहना, बल बहादुर गुर्जर गोहना, पुष्पेंद्र गुर्जर तिगरा, जयेंद्र सिंह गुर्जर विश्राम सिंह गुर्जर ररूआ राय, रवि यादव, रविंद्र यादव लक्ष्मण पुरा, किशन सिंह परमार भड़ोल, पवन राजपूत भगुआ
रामपुरा ने बताया कि बारिश का पानी खेतों में अब भी भरा हुआ है। जिससे फसल की कटाई के लिए हार्वेस्टर नही चला सकते।
तेज हबा से खेतों में फसल बिछ गई हैं। किसानों ने धान की फसलों में 80 प्रतिशत नुकसान होना बताया है।विधायक श्री सिंह ने किसानों से कहा कि वह चिंता न करें।प्राकृतिक आपदा से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे व जल्द सहायता राशि दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विष्णु गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, रामेश्वर चौबे आदि साथ रहे। मालूम हो कि पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से सेंवढ़ा क्षेत्र में धान की फसलों में काफी नुकसान होने पर विधायक घनश्याम सिंह ने जिला प्रशासन से गांवों में पटवारी भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए एसडीएम सेंवढ़ा अनुराग निगवाल द्वारा सर्वे दल गांवों में फसलों में हुए नुकसान का आंकलन करने भेज दिए है।

hindustan