दतिया

अपर कलेक्टर ने पुरातत्व महत्व के धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

अपर कलेक्टर ने पुरातत्व महत्व के धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
—————————————-
दतिया। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में स्थित पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के स्थलों का अधिक से अधिक बाहर से आने वाले सैलानी भ्रमण कर सके। इन स्थलों पर बेहतर सुविधाएंे उपलब्ध कराने एवं रखरखाव के उद्देश्य से अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने जिले के भाण्ड़ेर के रमागढ़ में लगभग 400 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर रामगढ़ की माता देव स्थान और एक हजार वर्ष पुराने ग्राम भर्रोली में स्थित राज्य स्तरीय स्मारक शिव मंदिर का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखरेख आदि के संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा की। रामगढ़ का प्राचीन माता मंदिर शासन द्वारा संधारित है। मंदिर के प्रबंधन हेतु अनुविभागीय अधिकारी भाण्ड़ेर की प्रबंधन समिति है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंदिर को मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण में पंजीयन कराने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा। उन्होंने मंदिर की अचल सम्पति सुरक्षित रहे। इस दिशा में भी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। ग्राम भर्रोली राज्य स्तरीय शिव मंदिर एक हजार वर्ष पुराना मंदिर है। जो मध्यप्रदेश के पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रालय द्वारा संरिक्षत है। उन्होंने शिव मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने एवं साफ-सफाई कराने के जनपद पंचायत भाण्ड़ेर को निर्देश दिए है।

hindustan