भागवत कथा रूपी अमृत ज्ञान को जीवन में उतारें- घनश्याम सिंह
—————————————-
दतिया। भागवत कथा रूपी अमृत ज्ञान को जीवन में उतारें। यह ज्ञान का भंडार ही सफलता के मार्ग तक ले जाएगा। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम छिकाऊ के हनुमान मंदिर पर बड़े राजा गुर्जर (तिगरा) द्वारा आयोजित कराई जा रही श्रीभागवत कथा उपस्थित जन समुदाय के बीच व्यक्त किए।
विधायक घनश्याम सिंह ने व्यासपीठ को नमन कर कथा व्यास भागवताचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में संतोष चौबे, केपी यादव, ऋषभ गुर्जर आदि उपस्थित रहे।




