Breaking दतिया

कचरे पर चर्चा” एक संवाद कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर पहुंचे भाण्ड़ेरी फाटक

”कचरे पर चर्चा” एक संवाद कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर पहुंचे भाण्ड़ेरी फाटक
—————————————-
कचरे को खुले में फेके नहीं बल्कि सही निष्पादन करें
——————————––——
दतिया। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार ने नगर के भाण्ड़ेरी फाटक पर ”कचरे पर चर्चा” एक संवाद कार्यक्रम के तहत् स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा करते हुए हुए कहा कि हमें स्वच्छता के मामले में आगे आकर कार्य करना है। जिससे हमारा दतिया स्वच्छता के मामले में नम्बर 1 बन सके। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की पहल पर नगर में शुरू किए गए ”कचरे पर चर्चा” एक संवाद कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव एवं समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी एवं नगर पालिका दतिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे तथा स्वच्छता से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भाण्ड़ेरी फाटक पहुंचकर स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर उन्हें समझाईश दी की कचरे को हमे खुले में फेकना नहीं है। बल्कि उसका सही तरीके से निष्पादन करना है। कचरे को अलग-अलग प्रकार के डस्टबिनों में डाले जिसमें हरे रंग डस्टबिन में गीला कचरे, सब्जी के छिलके एवं पत्ते, नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा, पालीथिन, सूती कपड़े, पीले रंग के डस्टबिन में कचरे के रूप में निकलने वाले इलेक्ट्रिक सामग्री, जबकि काले रंग के डस्टबिन में कैमीकल एवं हानिकारक कचरा डालने की आदत विकसित करें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत् वार्ड एवं मोहल्लो में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां आकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को प्रेरित किया गया है। उन्होंने स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान करते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अलग-अलग प्रकार के कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में डाले और समुदायों को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित भी करें। हमें ऐसा कार्य करना है कि सफाई के मामले में दतिया की चर्चा देश भर में हो।

hindustan