दतिया,,,,
*प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकर्ण मिश्रा पहुंचे दतिया
*
राजघाट कॉलोनी निवास पर *कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।* ग्रामीण क्षेत्रों में हुई गमियों में शामिल हुए। *शहर में आयोजित मुस्लिम समाज के उर्स कार्यक्रम व गणेश पंडालों में* पहुंचकर दर्शन किये। तथा किला मार्केट में *विराजे शहर के सबसे बड़े गणेशजी की महाआरती की*। कमेटी के सदस्यों ने डॉ मिश्रा व नगर पालिका *अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला का सम्मान किया।* इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




