प्रतापगढ़ की बाबागंज क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश चौधरी ने दतिया मां पीतांबरा पीठ मंदिर की पूजा अर्चना
——————————————————————-
दतिया।समाजवादी पार्टी से प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के बृजेश चौधरी दतिया पहुंचे मां पीतांबरा पीठ मंदिर पर की पूजा अर्चना मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मां पीतांबरा माई देश सुख समृद्धि की कामना की और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सरकार बने, वही झाँसी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति की शुरुआत करने वाले बृजेश चौधरी ने झाँसी पहुँच कर अपने स्वजातीय भाइयो से आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करने की अपील की।समाजवादी पार्टी से प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा से सम्भावित प्रत्यासी व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जिला महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ बृजेश चौधरी का अपने स्वजातीय भाई की शोकसभा झाँसी आने पर समाज के लोगो ने उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस मौके पर माननीय बृजेश चौधरी ने सामाजिक भाइयों से आगामी चुनाव में प्रदेश में व्याप्त जंगलराज को खत्म कर किसानों,गरीबो,असहाय, नोजवान बेरोजगारो के नेता आदरणीय अखिलेश यादव के पक्ष में समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार को बेरोजगारों,किसानों गरीबों सहित युवाओ का विरोधी बताया जिसे उखाड़ फेंकने के उन्होंने सामाजिक भाइयों से अपील की।
इस मौके पर उनके साथ सुभाष कनोजिया, पालकर सरोज, सुरेंद्र चौधरी,इकलाख खान, तबरेज खान आदि के साथ स्थानीय सेकड़ो की संख्या में स्वजातीय सामाजिक भाई उपस्थित रहे।




