
दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में डीपार थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल ग्राम मांगरोल पहुंचकर छात्र -छात्राओं को गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। पुलिस विभाग की ओर से छात्र -छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।डीपार पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल ग्राम मांगरोल में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस की ओर से छात्र -छात्राओं को गुड टच बेड टच,पॉक्सो एक्ट और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया।साथ ही किसी के द्वारा बेड टच करने पर उसकी शिकायत अपने शिक्षकों, परिजन और पुलिस से करने के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, इसके साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। बच्चों से कहा की वे ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। वहीं, अभिभावकों से भी नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए नहीं देने की अपील की। इसके साथ ही बाल विवाह सहित बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।



