Breaking दतिया

देर रात तेज आंधी पानी से खड़ी धान की फसल खेतों में बिछी, सैकड़ों बीघा धान की फसल से किसानों को धोना पड़ा हाथ।

देर रात तेज आंधी पानी से खड़ी धान की फसल खेतों में बिछी, सैकड़ों बीघा धान की फसल से किसानों को धोना पड़ा हाथ।


आपको बता दें सेवड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खंजापुर के मौजे में सैकड़ों किसानों की धान के खेतों में पानी भर गया ।
जिससे पकी हुई धान की फसल खेतों में वीछ गई, केवल इतना ही नहीं जब किसानों ने अपनी विछि धान देखकर रोने को हुए मजबूर ।
किसानों ने प्रशासन से लगाई सहयोग की अपील।
वहीं गांव के सरपंच किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने किसानों से आश्वासन दिल आया कि हम सभी मिलकर प्रशासन से अपनी बात रखेंगे।
वही क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने खेत मे विछी हुई फसल का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारी से मिलने की बात कही केवल इतना ही नहीं जिला दतिया के कलेक्टर संजय कुमार से एवं कमिश्नर साहब से मिलने की बात भी कही और बताया हमारे दतिया जिले में धान की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

सेवड़ा से रामबाबू जाटव की रिपोर्ट

hindustan