Breaking दतिया

दतिया:सर्दी का सितम बन रहा आवारा जानवरों के लिए मौत का कारण। मूक दर्शक बना हुआ है

दतिया:सर्दी का सितम बन रहा आवारा जानवरों के लिए मौत का कारण। मूक दर्शक बना हुआ है …………………………………………………………………………….बीती दिन तकरीबन डेढ़ दर्जन गायों की हुई मौत
नगर पालिका द्वारा नहीं की गई है कोई भी व्यवस्था
दतिया में विकास के नाम पर अपना चेहरा चमकाने वाली नगरपालिका का असली रूप इन दिनों आवारा पशुओं की मौत से पूरी तरह स्पष्ट हो गया है। विगत एक सप्ताह से चल रही कड़ाके की सर्दी के कारण दतिया शहर में लगातार गोवंश की मृत्यु हो रही है। यह वही गोवंश है, जो सडक़ों पर विचरण के लिए मजबूर है। ऐसे में इन सभी के भरण पोषण एवं मौसम की मार से बचाने की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की है, लेकिन इन दिनों नगर पालिका पूरी तरह से उदासीनता बरत रही है।
पिछली रात डेढ़ दर्जन गोवंश की हुई मृत्यु,,,लापरवाही का आलम यह है कि चौराहों पर ना तो कोई सामूहिक तौर पर अलाव जलाए जा रहे हैं और ना ही आवारा गोवंश को उनके संरक्षण एवं मौसम की मार से बचाने के लिए कोई समुचित व्यवस्था ही की जा रही है। गोशाला में भी उन्हें पहुंचाने तक कि नगरपालिका अब तक कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है। यही कारण है कि कड़ाके की सर्दी के चलते लगातार तकरीबन डेढ़ दर्जन गायों की मौत ,, बात करें 24 जनवरी की तो आज भी सर्दी के चलते कुछ गोवंश की मौत हुई है फिर भी नगरपालिका अपने कचरा वाहन में भरकर उन्हें एक ही जगह ढेर लगा रही है नगरपालिका का कर्तव्य एवं दायित्व बनता है कि मृतक गोवंश की मौत हो जाती है तो उन्हें गड्ढा खोद वाकर उन्हें गढ़ वाया जाता है लेकिन दतिया नगरपालिका मूर्ख दर्शक बना हुआ है इसका जीता जागता सबूत हमारे संवाददाता द्वारा खींची गई तस्वीर से अलग ही दिखता है ! वही नगर पालिका के द्वारा झांसी इंदरगढ़ रोड हाईवे के पास नगर पालिका वाहन के द्वारा एक ही जगह मृतक गायों को ढेर लगा दिया गया है

hindustan