Breaking दतिया

सोशल मीडिया पर कट्टा लहराकर रील बनाने वालों को खैर नहीं,कट्टा लहराकर रील बनाने वाले युवक को इंदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दतिया। सोशल मीडिया पर कट्टा लहराकर रील बनाने वालों को खैर नहीं,कट्टा लहराकर रील बनाने वाले युवक को इंदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओप अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम ने 12 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित एक व्यक्ति को पकड़ा। बता दे कि सोशल मीडिया पर कट्टा सहित बायरल युवक की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स के साथ इलाका भ्रमण के दौरान ऊंचिया रोड पीपल वाली पुलिया के पास पहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा।उक्त व्यक्ति बायरल वीडियो कट्टा दिखाने बाला निकला उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र पाल पुत्र जीतेन्द्र पाल निवासी ऊंचिया का होना बताया फिर आरोपी की जामा तलाशी ली गई तो पेन्ट मे कमर मे वाई तरफ एक 12 वोर का कट्टा खुरसे मिला जिसे खोलकर देखा तो एक जिंदा कारतूस लगा था।आरोपी से कट्टा रखने के सम्बंध मे वैध लायसेंन्स मांगा तो अपने पास नही होना वताया। मौके पर कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य जुर्म धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 490/24 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वैभव गुप्ता,उनि. अवतार सिंह यादव,आर राघवेन्द्र गुर्जर ,आर लक्षमेन्द्र चौहान, आर आशीष पाण्डेय,आर केशव रजक की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal