मुस्लिम समुदाय लोगों ने गणतंत्र दिवस पर माक्स वितरण किए

————————————————————–
दतिया। बुधवार को मुस्लिम समुदाय लोगों ने गणतंत्र दिवस पर माक्स वितरण किए।जमियत उल्मा के तरफ से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर किला चौक पर माक्स और सेनिटाइजर देकर लोगों को जागरूक किया गया। वही मौलाना खलील ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको टोको अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया हैं घर से बाहर निकले तो माक्स का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस बना कर रहे जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके और पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।कोरोनो ना हराना तो माक्स जरूर लगाना है।इस दौरान कारी फरीद सहाब, मौलाना खलील, मुफ्ती अखतर,शहर काजी हाफिज रामीम, मौलाना आकिब, वसीम, मुफ्ती,साहिर, अहसान,जैद खान, ज़ीशान आदि सहित पुलिस बल मौजूद रहा।




