Breaking दतिया

वर्ष 2021 का साहित्यिक , सांस्कृतिक लेखाजोखा

वर्ष 2021 का साहित्यिक , सांस्कृतिक लेखाजोखा


—————————————-
डॉ. आलोक को 2021 में 8 इंटरनेशनल, 14 नेशनल अवॉर्ड मिले
—————————————-
दतिया। वर्ष 2021 में शुरुआती 3 महीने में , दतिया जिले में बहुत सारे साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक आयोजन हुए। डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने,विकास की गंगा के साथ साथ , संस्कृति विभाग के सहयोग से, दतिया महोत्सव जैसे साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व डॉ.कुमार विश्वास की कविताएं सुनवाकर यादगार साल बनवा दिया । तो वही इस साल डाॅ.आलोक संस्थान के मासिक कविता पर्व के 200 अंक पूर्ण होने पर , डवल डायमंड जुबली समारोह में 51 कवियों का सम्मान करके ,भारत में इतिहास रच दिया । यह दोनों आयोजन चर्चित रहे । दतिया का हिन्दी महोत्सव , मधुकर समारोह, दतिया फिल्म महोत्सव, भाण्डेर के डॉ.शुक्ल स्मृति अ.भा.बुंदेली समारोह, शशिकिरण सम्मान समारोह , सेवढ़ा का सनकुआ महोत्सव ,डाॅ.श्याम बिहारी श्रीवास्तव का अभिनंदन ,मृगेश समारोह भी अच्छे आयोजन रहे । कोरोना काल की द्वितीय भीषण दौर में अधिकतर आयोजन ऑनलाइन हुए । डॉ.आलोक संस्थान द्वारा 6 ऑनलाइन तथा 6 ओफलाईन कविता पर्व का आयोजन किये गये , तो वही पाठक मंच , डॉ.एम.एल.सोनी, कमलकांत शर्मा, डॉ.राज गोस्वामी , विनोद मिश्रा , शैलेन्द्र बुधोलिया , श्रीमोहन सुहाने , संतोष तिवारी , वीरेन्द्र त्रिपाठी , राजेंद्र सिंह खेंगर , मनीराम शर्मा ने भी कुछ साहित्यिक आयोजन करवाये । डॉ.आलोक सोनी द्वारा मार्च माह तक, देश के 35 राष्ट्रीय समारोह में आतिथ्य ग्रहण करके उद्बोधन दिया गया , इस वर्ष डॉ.आलोक सोनी पश्चिम बंगाल के वर्चुअल हब स्टडी इंटरनेशनल ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल, बिहार की गली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल , गुजरात के वोकल फाॅर लोकल फिल्म फेस्ट में चीफ जूरी रहे, तो वही बेल्जियम की अन्तर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के भी चीफ जूरी-रहे । इसके साथ डाॅ.आलोक सोनी ने 5 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आतिथ्य ग्रहण करके , इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड प्राप्त किए । तो वही डॉ.आलोक ने दो फिल्मों की लांचिग की , पांच अन्तर्राष्ट्रीय चेनलों पर साक्षात्कार दिया ,तो वही साहित्य समाजसेवा के लिए डॉ.आलोक सोनी को अमेरिका की संस्था का पं.तिलकराज अन्तर्राष्ट्रीय सृजन सेवा सम्मान , बेल्जियम की संस्था का अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य सारथी सम्मान ,भारत की संस्था का अन्तर्राष्ट्रीय विद्या तुलसी संस्कार सम्मान से सम्मानित किया ।उत्तराखण्ड ,उत्तर प्रदेश , हरियाणा प्रदेश के राष्ट्रीय समारोह में 14 राष्ट्रीय सम्मान , छ:विशेष सम्मान भी प्राप्त हुए । डॉ. आलोक सोनी का राम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी, पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी , पद्मश्री मोहम्मद शरीफ चचा , म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक देशी विदेशी फिल्मकारों ने डाॅ.आलोक सोनी की सक्रियता का सम्मान किया । डॉ. आलोक सोनी ने वर्ष 2021 मैं , कुल 120 ऑफलाइन और ऑनलाइन समारोह में आतिथ्य ग्रहण किया।

hindustan