Breaking दतिया

आगामी त्यौहारों को लेकर जिगना थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

ब्रेकिंग,,,

*आगामी त्यौहारों को लेकर जिगना थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक।*
बैठक में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा ने लोगों से शांति सद्भाव एवं कोरोना गाइड* लाइन के तहत नवरात्रि, दशहरा व दीपावली पर्व मनाने की अपील की।
*साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि, दशहरा व दीपावली का त्यौहार* प्रेमभाव के पर्व हैं
*सभी लोग मिलजुल हर्षोल्लास के साथ* त्यौहार मनाए।
*पुलिस हमेशा आपके साथ है। इसलिए पुलिस का सहयोग जरूर करें।*
ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सकें।
*बैठक में जिगना थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व थाने का* स्टाफ मौजूद रहा।

hindustan