Breaking दतिया

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान होगा शुरू

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान होगा शुरू
—————————————-
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 3 जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कोरोना को टीका लगाने हेतु अभियान संचालित होगा। जिसकी सभी तैयारियां एवं व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।न्यू कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित समय सीमा के पत्रों की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक में कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं को भी कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी इस आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं चिन्हित कर लिए जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक सशत्र माध्यम मास्क है। मास्क लगाने हेतु जिले में संचालित रोको-टोको अभियान में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवायें ली गई है वह पूरी गंभीरता एवं निष्ठा के साथ कार्य कर लोगों को मास्क लगाने हेतु समझाईश देकर प्रेरित करें। मास्क न लगाने पर 100 रूपये के अर्थदण्ड़ की कार्यवाही भी करें।कलेक्टर ने शासन की विभिन्न रोजगारमुखी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकर्सो से अपेक्षा की भेजे गए पात्र प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सकारात्मक सोच के साथ सुनिश्चित करें।

hindustan