
शिविर में 46.67 प्रतिशत मरीजों को फैटी लिवर और 26.66 प्रतिशत मरीजों को लिवर फाइब्रोसिस की समस्या मिली|
आज दिनांक 23 फरबरी 2025 को डॉ हेमंत जैन के निजी परामर्श केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया , डॉ हेमंत जैन द्वारा हर माह के अंतिम रविवार को यह निशुल्क शिविर विगत एक साल से लगाया जा रहा है| इस शिविर में मरीजों के लिवर के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए फाइब्रोस्कैन जांच भी करवाई गयी
शिविर में 75 मरीजों ने फाइब्रोस्कैन की जांच करवाई जिसमें
35 मरीजों को फैटी लिवर और 19 मरीजों को लिवर फाइब्रोसिस की समस्या मिली , 2 मरीजों को लिवर सिर्रोसिस भी मिला|
सामान्यतः फैटी लिवर और लिवर फाइब्रोसिस शराब के सेवन से होता है परन्तु जिन 75 मरीजों का फाइब्रोस्कैन कराया गया उनमें से मात्र 5 मरीज ही शराब का सेवन करते हैं बाकि 70 मरीज शराब का सेवन नहीं करते हैं| रिसर्च के अनुसार आजकल का आराम पसंद जिंदगी , फ़ास्ट फ़ूड एवं रिफाइंड शुगर एवं आयल का सेवन तथा ज्यादा तेल घी का सेवन फैटी लिवर और लिवर फ़िब्रोसिस को बढ़ावा दे रहा है |
आज के शिविर में 46.67 प्रतिशत मरीजों को फैटी लिवर और 26.66 प्रतिशत मरीजों को लिवर फाइब्रोसिस की समस्या मिली है |
यह खतरनाक स्थिति को नियमित शारीरिक व्यायाम , लौ एनर्जी डाइट और लौ फैट फ़ूड से और चिकित्सकीय सहायता से आगे बढ़ने से रोका जा सकता है |
शिविर में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी कौशल पाठक , सोनू कुशवाह , नरेंद्र कुशवाह , अनिल शाक्य और धीरज ढींगरा का सहयोग रहा




