प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित होगा नवोदय विद्यालय बीकर के छात्र का मॉडल
—————————————-
चयनित तीन छात्रों के खाते में जमा होगी दस दस हजार रुपये की राशि
—————————————-
दतिया। कहते हैं वच्चों मे वचपन की प्रतिभा ही उनके भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करती है, ऐसे ही प्रतिभाबान वच्चे अपने अध्यापकों के सानिध्य में ऐसे आईडिया पर विचार करते हैं औरउसे पूरा करना ही उनका लक्ष्य होता है। आईडिया जो साइंस और टेक्नोलॉजी में अनूठी मिसाल होते हैं।जिन पर कार्य करते हुए छात्र अपने परिवार ,विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन करते हैं साथ ही गाईड शिक्षक के साथ सम्पूर्ण विद्यालय को छात्र की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस होता है। ऐसी ही प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें सही दिशा देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर मानक अवॉर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया होती है जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आईडिया भेजकर पार्टिसिपेट करते है।इसी के तहत विगत वर्ष दो छात्रों का चयन इंस्पायर मानक अवॉर्ड में हुआ था, जिसमें से एक छात्र प्रवीण त्रिपाठी का चयन प्रदेश स्तर के लिए हुआ है जो कि रामनिवास त्रिपाठी बीएसी भांडेर के पुत्र है, जिन्होंने स्मार्ट चेंजेस इन सिटी पर अपना मॉडल तैयार किया है। इस वर्ष 2021-22 के लिए भी ऐसे ही आईडिया लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर के तीन छात्रों का जिला स्तरीय इंस्पायर मानक अवॉर्ड प्रतियोगिता में चयन हुआ है नवोदय विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र रामू माहौर, प्रदीप साहू और निखिल राज ने सब्जियों का उचित भंडारण,इको फ्रेंडली रिक्सा, मल्टी टास्किंग चूल्हा का आईडिया अपने गाईड शिक्षक रवि कांत मिश्रा पी. जी. टी.रसायन शास्त्र के मार्गदर्शन मे प्रतियोगिता में भेजा इस चयन प्रतियोगिता में तीनों छात्रों के आईडिया को चयनित कर भारत सरकार के तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली ने दस -दस हजार रुपए की राशि देकर आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए कहा।तीनों छात्र नवोदय विद्यालय के शिक्षक रवि कांत मिश्रा के सानिध्य में अपने मॉडल को तैयार कर रहे हैं। विदित हो कि लगातार कई वर्षों से इंस्पायर मानक अवॉर्ड में मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्रों का चयन जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय व राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ के लिए हुआ है। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश त्रिपाठी एवं समस्त स्टॉफ ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए आगामी स्तर पर उनके चयन के लिए शुभकामनाएं दी और मार्गदर्शी शिक्षक रवि कांत मिश्रा की छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए प्रशंसा की।
जूनियर वैज्ञानिक छात्रों ने हमारे संवाददाता को अपने आईडिया के वारे में वताया। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य त्रिपाठी एवं गाईड शिक्षक रवि कांत ने इस सफलता का श्रेय नवोदय विद्यालय के उच्च अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी यू. एन. मिश्रा को दिया तथा सफल आयोजन के लिए जिला विज्ञान प्रकोष्ठ अधिकारी संतोष अग्रवाल, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, शैलेश खरे, कर्ण सिंह परिहार, का धन्यवाद ज्ञापित किया है।




