Breaking दतिया

8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभानु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में*

*8000 का ईनामी बदमाश शहजाद खान के हत्या का आरोपी शुभानु यादव दतिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में*

थाना कोतवाली कि निरन्तर कार्यवाही जारी ।

*मामला यह है कि*

दिनांक 27-08-21 पुरानी रंजिश को लेकर शहजाद खान की कुछ लोगों द्वारा लाठी, सरिया, पत्थर के टुकड़ों से मारपीट कर एवं हवाई फायर कर शहजाद खान को चोटें पहुंचाई थी जो उपचार के दौरान शहजाद खान की मृत्यु हो गई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 416/21 धारा 302,307,34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा 8 – 8 हजार रुपए की इनाम कि घोषणा की गई थी ,जिसमें से आरोपी हर्ष यादव, रविंद्र खटीक अनिल ढोड़ू मुसलमान ,अनिल भूमिदानी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए गए जो वर्तमान में जिला जेल दतिया में निरुद्ध है । जिसमें एक शातिर आरोपी शुभांशु यादव वक्त घटना दिनांक से फरार था
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया*
श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे 8000 के ईनामी फरारी आरोपी शुभांनु यादव की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा एवं उनकी टीम को लगाया गया जिसकी तत्परता से मुखबिर सक्रिय कर दिनांक 27-10-21 को अस्पताल के पीछे रामलला मंदिर के पास से आरोपी शुभांशु पुत्र अतुल यादव उम्र 22 साल निवासी दांतरे की नरिया दतिया को गिरफ्तार किया गया है ।

*जिसमें निम्न अधिकारी कर्मचारी की सराहनीय भूमिका रही है*

1 निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली दतिया
2. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन
3 आरक्षक रविंद्र यादव
4.आरक्षक दिलीप प्रधान
5.आरक्षक रवि जैन
6.आर. जसवंत यादव
7. आरक्षक चालक राघवेंद्र सिंह गुर्जर

hindustan