Breaking दतिया

हम निर्जीव प्राणियों को कुछ खिलाकर उनको प्यार स्नेह देकर इस जीवन रूपी शरीर को सार्थक करें=श्यामू ठाकुर

हम निर्जीव प्राणियों को कुछ खिलाकर उनको प्यार स्नेह देकर इस जीवन रूपी शरीर को सार्थक करें=श्यामू ठाकुर

समाज सेवा टीम के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्याम ठाकुर आज सेवड़ा सनकुआ धाम पर पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचकर बेजुबान जानवरों को खिलाया पिलाया वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन हमें ईश्वर के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है ईश्वर शक्ति से जीवन का सेवा कार्य करके आनंद उठाएं और जीव-जंतुओं को जितना हो सके भोजन कराएं तब जाकर हमारा जीवन सार्थक होगा जीवन में अनेकों अबसर ऐसे आते हैं जिन अबसरों का हम आनंद उठा सकते हैं कुछ अच्छा कर सकते हैं तो क्यों ना हम बेजुबान प्राणियों को जो बोल नहीं सकते हम से कह नहीं सकते हम उनको कुछ खिलाकर उनको प्यार स्नेह देकर इस जीवन रूपी शरीर को सार्थक करें आपको बता दें कि समाजसेवी श्यामू ठाकुर निरंतर प्रतिदिन कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि उनका प्यार स्नेह बेजुबान जानवरों का साधु-संतों बेसहारों यह तीनों को निरंतर मिलता रहता है इसी के चलते वह आज समाज सेवा के रूप में अलग पहचान बना चुके हैं उनकी बड़े-बड़े मंचों से बड़े-बड़े वरिष्ठ जन प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कई बड़े-बड़े न्यायालयों के न्यायधीश भी उनकी प्रशंसा कर चुके।

hindustan