दतिया ब्रेकिंग
*करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत*
पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव की सुबह 10 बजे घटना।
*पंकज पुत्र रामदीन राठौर नामक युवक की हुई मौत।*
मृतक घटना के वक्त घर की छत पर साफ सफाई कर रहा था।
*तभी वह करंट की चपेट में आ गया*।
परिजन युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
*जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।*
वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर *परिजनों को सौंपा एवं मामले मर्ग कायम कर जांच* पड़ताल शुरू की।



