Breaking मध्यप्रदेश

कोलारस ब्रेकिंग .पानी की टंकी भरभरा कर हुई जमीदोज,हो सकता था बड़ा हादसा।बड़ी खबर शिवपुरी

कोलारस ब्रेकिंग .पानी की टंकी भरभरा कर हुई जमीदोज,हो सकता था बड़ा हादसा।बड़ी खबर शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से आ रही है जहां के पुरानी नगर पंचायत के पास बनी पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई।
पानी की टंकी गिरने के कारण आसपास के मकानों को नुकसान पहुँचा है साथ ही टंकी के पास बने मंदिर को भी भारी नुकसान पहुँचा है।
फिलहाल कोई जनहानि की कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नही हुई है।
फिर सुरक्षा की दृष्टि से मलबे को हटा कर देखा जा रहा है।

बताते चलें कि यह पानी की टंकी एक वर्ष पूर्व ही बन कर तैयार हुई थी ।
वाइट…1…स्थानीय निवासी
वाइट…2….स्थानीय निवासी

sangam