*शासकीय माध्यमिक विद्यालय, जोहरिया (एकलशाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोहरिया) मैं पदस्थ श्रीमती गीता वर्मा एवं जयश्री खेर
, सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्त, पश्चात बिदाई समारोह संपन्न*
दतिया,गत दिवस दिनांक 30 सितंबर 2021 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोहरिया में पदस्थ श्रीमती गीता वर्मा एवं जयश्री खेर दोनो सहायक शिक्षकों का विदाई समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें उनके द्वारा सेवाकाल में किए गए, लगन और मेहनत से शिक्षण कार्य की सभी ने प्रशंसा की, जिन्होंने अपनी सेवा काल के दौरान अपने कर्तव्यों का लगन और मेहनत के साथ करना अपना कर्तव्य समझा,ऐसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का विद्यालय परिवार की ओर से शॉल ओर श्रीफल तथा माँ पीताम्बरा की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में सम्मान स्वरूप भेंट किया विदाई समारोह कार्यक्रम मुख्य वक्ता प्राचार्य ई, वी ,मेथ्थू द्वारा अपने उद्बोधन में कहाँ की शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए,अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करके, अपनी पहचान अलग पहचान बना सकता है,ओर इसी प्रकार शिक्षकों द्वारा अपनी अलग पहचान बनाई थी, उनके सफलतम कार्यकाल के लिए संकुल प्राचार्य द्वारा शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश यादव शिक्षक एवं जिला सचिव महोदय मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाशाखा दतिया द्वारा किया गया, उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यालय में सभी शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे जिसमें कमलेश कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार स्वर्णकार, बेदी प्रसाद यादव अमित रायजादा राजेंद्र भटनागर ,संतोष योगी, राजकुमारी बिजोरिया, साधना गुप्ता ,शबनम प्रजापति ,गीता श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार शाक्य ममता कदम , करण सिंह अहिरवार, अनीता कोहली आदि उपस्थित रहे




