Breaking दतिया

भावनाए जिनके सामने लाखों रुपए की भी कोई कीमत नही- शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव 

शिक्षिका ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

————————————————————

दतिया।एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में गुरुवार का दिन बेहद खास था। स्कूल की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव का जन्मदिन बच्चों ने मिलकर मनाया जन्मदिन,बेहद सामान्य परिवार से आने वाले इन बच्चों का जन्मदिन शिक्षका प्रीति श्रीवास्तव मनातीं रहीं हैं।बच्चे अपने शिक्षक का बर्थडे मनाकर उन्हें धन्यवाद कहना चाहते थे। बच्चों का अपने टीचर का जन्मदिन मना कर उन्हें थैंक यू!(धन्यवाद) बोलने का यह निराला अंदाज हर तरफ चर्चा का विषय रहा है।शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के लिए पुरस्कृत शिक्षका प्रीति श्रीवास्तव हर महीने के अंतिम दिन उस माह में जन्मे सभी छात्रों का केक काटकर जन्मदिन मनातीं है। अपने शिक्षक के लिए बच्चों ने भी जन्मदिन मनाने की मन में ठानी। स्कूल के बच्चों ने बताया कि पिछले छह महीने सभी अपने टीचर के जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुट गए थे। वह सब थोड़ा थोड़ा करके पैसा जुटाने लगे। जेब खर्च और रिस्तेदारो से मिले पैसों से बच्चें अपने शिक्षक के लिए केक और सजावट के सामानों को खरीद सकें। इसके बाद बच्चों ने अपनी शिक्षका प्रीति श्रीवास्तव का जन्मदिन मनाया।बेहद सामान्य और गरीब परिवार के सीतापुर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि घरवाले उनका जन्मदिन नहीं मानते। उन सभी का जन्मदिन स्कूल में उनके टीचर मनातीं हैं। प्रीति श्रीवास्तव बच्चों के जन्मोत्सव मनाने को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। सालभर तक अपने निजी खर्चे से छात्रों का जन्मदिन मनाने वाली प्रीति श्रीवास्तव को गुरुवार को छात्रों ने बर्थडे मना कर सरप्राइज दिया। शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाने का उद्देश्य बच्चों में एक-दूसरे के प्रति स्नेह संबंधों को प्रगाढ़ करना है। मिलजुल कर कार्य करने व पर्व मनाने से बचपन से ही बच्चों में सहयोग की भावना का विकास होता है। बच्चे हमें मैत्री एवं सद्भाव की प्रेरणा देते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से सभी आदर एवं सम्मान देना सीखते हैं।

Shivani Kushwaha