*लापरवाही*
*दिन में जल रही है हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट रात में शहर की सड़कों पर पसरा रहता है अंधेरा
*
*लोगो को रात में आवागमन में होती है परेशानी*
दतिया शहर में लाइटों का उल्टा सिस्टम चल रहा है हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट जोकि शहर के मुख्य चौराहों और मुख्य मार्गों पर लगी हुई है वह दिन में तो जल रही है लेकिन शाम होते ही बंद हो जाती हैं अजब गजब सिस्टम दतिया में चल रहा है जिससे रात्रि में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है शनिवार के दिन बड़ी तादात में मां पीतांबरा पर भक्तगण आते हैं लेकिन बम बम महादेव पर लगी हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट रात में बंद हो जाती हैं जिससे संपूर्ण बम बम महादेव चौराहा पर और मुख्य मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है जिससे मां के भक्तों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है अधिकांश जगहों पर यही हाल है कि दिन में लाइटें जलती है और रात को बंद हो जाती हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है




