लड़की ने की मर्जी से शादी तो लड़की के पिता ने युवक को मारी गोली,
दतिया लड़की अपने पति के साथ ग्राम मुरैरा से दतिया सेवड़ा चुंगी पर अपना सामान उठाने के लिए आई हुई थी तभी वह वापस से ग्राम मुरेरा जा रहे थे, तभी पीछे से लड़की के पिता हिम्मत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो गाड़ी की पहिए में मारी गोली फिर हरेंद्र अहिरवार के बाए हाथ में गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही शिवानी ने मीडिया को बताया 5 फरवरी को हमने ग्वालियर कोर्ट में शादी की थी जिससे हमारे परिवार के लोग बेहद नाराज थे और वह कई दिनों से फिराक में भी थे
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला पुलिस के फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
देखें पूरी खबर👇
#गोलीकांड
_👉 लड़की ने की मर्जी से शादी तो लड़की के पिता ने युवक को मारी गोली_
👉 हिंदुस्तान टुडे MP. CG
🛑YouTube 🛑Facebook यहां भी उपलब्ध है
संवाददाता
संगम कुशवाहा



