Breaking ग्वालियर दतिया

गृहमंत्री अम्मा महाराज श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

गृहमंत्री अम्मा महाराज श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
——————————————————-
दतिया। ग्वालियर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा रविवार को सुबह ग्वालियर में अम्मा महाराज की छत्री में श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माँ महात्मा और परमात्मा का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है कहते हैं ईश्वर सभी जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए उसने मां बनाई राजमाता जी की जब भी मूर्ति देखते हैं तो ऐसा दिखता है की मातृत्व छलकता है। अम्मा महाराज शासकों के बीच में ‘उपासक’ थी विकारों के बीच में निम्रकार थी और आसक्ति के अंदर विरक्ति का भाव लिए अगर कोई दिखती थी तो वो अम्मा राजमाता थी।इस अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया , ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर,भिंड सांसद संध्या राय एवं पार्टी के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

hindustan