Breaking उत्तराखंड

सुल्तानपुर पट्टी प्रत्याशी व व्यापारी ने की प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल चुनाव कराने की मांग

स्लग :- सुल्तानपुर पट्टी प्रत्याशी व व्यापारी ने की प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल चुनाव कराने की मांग

एंकर,, सुल्तानपुर पट्टी में प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल प्रतिनिधि के चुनाव न होने से प्रत्याशियों व व्यापारियों ने चुनाव अधिकारियों से जल्द चुनाव कराने की मांग की गई प्रत्याशी अंकुर अग्रवाल, रवि चौधरी, रामअवतार चंद्रा ने चुनाव अधिकारियों से जल्द चुनाव कराने की मांग बताते चले कि नगर में प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल प्रतिनिधि के चुनाव दो बार स्थागित हो चुके हैं जब कि 13, अक्टूबर को कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छावड़ा, अनील खुलासा, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, ने नगर में बनाए गए चुनाव अधिकारी अजय गुप्ता, कौसर अली, अनील गुप्ता, ऋषव गुप्ता, के साथ बैठक कर 18, अक्टूबर को नामांकन और 25, अक्टूबर चुनाव समपन्न कराएं जाने थे।

बाइट :- प्रत्याशी रवि चौधरी,

बाइट :- प्रत्याशी अकुंर अग्रवाल,

बाइट :- जिला उपाध्यक्ष कौसर अली,

बाइट :- प्रत्याशी रामअवतार चंंद्रा,

hindustan