Breaking मध्यप्रदेश

श्रम दिवस पर बेटे के अहंकार को खत्म करने पूर्व मंत्री ने की शौचालय की सफाई, किया श्रमदान

श्रम दिवस पर बेटे के अहंकार को खत्म करने पूर्व मंत्री ने की शौचालय की सफाई, किया श्रमदान

ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सफाई करते वीडियो वायरल होना सामान्य बात है लेकिन श्रम दिवस पर उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गहरा अर्थ छिपा है। दरअसल इस वीडियो में उनका बेटा रिपुदमन भी साथ है और ये श्रमदान कल हुई घटना का प्रायश्चित है। पूर्व मंत्री का कहना है कि शायद उनके बेटे को अहंकार हो गया था जिसे खत्म करना बहुत जरूरी है।

सिंधिया समर्थक नेता एवं पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का पुलिस के साथ गुरुवार को हुए विवाद का पटाक्षेप भले ही प्रद्युम्न सिंह तोमर और रिपुदमन के माफी मांग लेने और चालान कटवाने के बाद हो गया हो लेकिन पूर्व मंत्री इसे पर्याप्त नहीं मानते। उन्होंने कहा कि वे बेटे के कृत्य से आहत हैं। उन्होंने गुरुवार रात को ही रिपुदमन से माफी मांगने का एक और वीडियो शेयर करवाया और आज सुबह फेसबुक पर पत्नी के साथ खुद का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि कल जो भी हुआ उसके कारण की बात नहीं करूँगा लेकिन मैंने जो देखा उसकी इजाजत मेरे परिवार के संस्कार नहीं देते। हम साधारण परिवार के लोग हैं। मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है। मेरे माता पिता और बड़े भाई ने भी सेवा का ही मूल मंत्र मुझे दिया है लेकिन मैंने कल जो देख उससे मुझे महसूस हुआ कि मेरे बेटे के अंदर अहंकार आ गया है जिसे खत्म करना जरूरी है क्यों कि ये उसके भविष्य के लिए जरूरी है। इसलिए मैं उसकी सहमति से श्रम दिवस के मौके पर बेटे के साथ शौचालय की सफाई करूँगा। उन्होंने पत्नी के साथ बेटे के कृत्य पर एक बार फिर माफी मांगी।

वीडियो शेयर करने के बाद पूर्व मंत्री ने बेटे रिपुदमन के साथ अपने ही वार्ड के शौचालय की सफाई की और घर के सामने स्थित नवीन पार्क में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। उनके इस श्रमदान में उनके बेटे ने पूरा साथ दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि अहंकार को खत्म करने और उसका प्रायश्चित करने का श्रम दिवस से अच्छा अवसर नहीं हो सकता। पूर्व मंत्री की इस सहजता की शहर में चर्चा हो रही है। और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

sangam