Breaking दतिया

राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस मना कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस मना कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों का हुआ सम्मान


दतिया, 21 अक्टूबर 2021/ राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों की याद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को 29वीं वाहिनी विसवल दतिया मंे पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।
इस अवसर पर भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य एवं पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी। इस मौके पर विशेष सशत्र बल के जवानों ने गार्ड और आॅनर और शहीदों को सलामी दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने कोरोना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। जिसमें 29वीं वाहिनी विसवल के शहीद हुए आरक्षक श्री सुरेश शर्मा के पुत्र श्री अभिनव शर्मा, जिला पुलिस बल दतिया के शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक श्री आशाराम गौड़ की पत्नि श्रीमती कांति देवी, शहीद हुए उपनिरीक्षक श्री सुकेन्द्र सिंह की पत्नि श्रीमती सुषमा सिंह और शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक श्री अमर सिंह परिहार के पुत्र श्री विक्रांत सिंह परिहार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन 29वीं वटालियन के निरीक्षक श्री सुनील कुमार शुक्ला ने किया। शहीद दिवस पर गणमान्य नागरिकों द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजली दी।

hindustan