Breaking दतिया

सामुदायिक भागीदारी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् दतिया जिला भी शामिल कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति की बैठक सम्पन्न

सामुदायिक भागीदारी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् दतिया जिला भी शामिल
कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति की बैठक सम्पन्न
दतिया, 21 अक्टूबर 2021/ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जनता को सड़क दुर्घटनाओ के प्रति जागरूक किए जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में सामुदायिक भागीदारी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत् इन्दौर, धार जिले के साथ दतिया जिले को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित इस कार्य के लिए नियुक्त सलाहकार उपस्थित थे।
बैठक में कार्यक्रम के तहत् जिले में किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक में बेस लाईन जानकारी पर चर्चा कर प्रोजेक्ट तैयार किया जाये। बैठक में प्रतिष्ठित कंपनी पीडब्लूसी के सलाहकार कंसलटेंट के टीम लीडर श्री योगेश माहौर द्वारा कार्यक्रम के तहत् जिले में बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट पर विस्तार से जाकनारी दी। कलेक्टर ने कहा कि पीडब्लूसी को प्राजेक्टर बनाये जाने हेतु जिले में हर संभव विभागीय सहयोग दिया जायेगा। बैठक में सड़कों पर ब्लाक स्पाॅट को चिन्हित करना, ट्रामा सेंटर का अपग्रेड, उच्च गुणवत्ता की एम्बुलेंस, जन सामान्य को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम के पालन कराने हेतु जागरूक करने, साईनिज बोर्ड लगाने आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। जिससे जिले का आदर्श प्लान बन सके। बैठक में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक एवं समिति के मनोनीत सदस्य एवं सचिव श्री वीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि समिति की आगामी बैठक 27 अक्टूबर को आयोजित होगी।

hindustan