Breaking दतिया मध्यप्रदेश

तानसेन समारोह के दौरान निकली कला यात्रा में दतिया के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य एवं संगीत की दी प्रस्तुति

तानसेन समारोह के दौरान निकली कला यात्रा में दतिया के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य एवं संगीत की दी प्रस्तुति


—————————————-
दतिया। देश के श्रेृष्ठतम संगीत समारोह में 25 दिसम्बर को दतिया जिले के कलाकारों ने ग्वालियर पहुंचकर कला यात्रा में भाग लेकर अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को मन मोहित कर लिया। देश के श्रेष्ठतम् संगीत समारोह ग्वालियर में 25 दिसम्बर से शुरू तानसेन समारोह में पहलीवार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों के कलाकारों की कला यात्रा निकाली गई। इस कलायात्रा में दतिया जिले के कलकारों द्वारा आकर्षक वेशभूषा परिधान एवं वाध यंत्रों के साथ नाचते गाते महाराज बाड़े से कला यात्रा शुरू होकर गमक आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा पर पहुंची। कलायात्रा की विशेषता यह है कि जिले के कलकारों का तत्था कला यात्रा के सबसे आगे चलकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था।

*जिले के संगीत प्रेमी एवं रसिक तानेसन समारोह का आनंद लेगे आज*

तानसेन समरोह के दौरान 28 दिसम्बर को दतिया जिले के लगभग 250 संगीत प्रेमी एवं रसिक ग्वालियर पहुंचकर तानसेन समारोह का आनंद लेंगे। तानसेन समारोह के दौरान 28 दिसम्बर को धु्रव गायन के अलावा तबला बासुरी वादन, सितार वादन के साथ-साथ विश्व संगीत के अंतर्गत स्पेन व फ्रॉस के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। जिले से जाने वाले संगीत प्रेमी, रसिकों तथा दर्शक संगीत समारोह की प्रथम सभा समाप्ति एवं द्धितीय सभा के बीच के समय के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी, डिजीटल म्यूजियम, गोरखी, चिड़िया घर, ग्वालियर का किला, जय विलास पैलेस, सूर्य मंदिर आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के संगीत प्रेमियों एवं दर्शकों को ग्वालियर जाने एवं वापिस लाने हेतु बसांे की व्यवस्था की पुरानी कलेक्ट्रेट में की गई है। इनके साथ नोडल अधिकारी भी साथ जायेंगे।
देश के श्रेष्ठतम् संगीत तानसेन समारोह में देश विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाती है।

hindustan