Breaking दतिया

सीएम हैल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत दतिया को मिला ए ग्रेड

सीएम हैल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत दतिया को मिला ए ग्रेड
———————-–—————-
दतिया। जिला पंचायत दतिया द्वारा सीएम हैल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के मामले में जिला पंचायतवार की गई ग्रेडिग के आधार पर प्रदेश में जिले को ए ग्रेड प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला दतिया को प्राप्त शिकायतों के निराकरण के आधार पर 20 सितम्बर माह को जिला पंचायतवार जारी ग्रेडिग सूची में माह सितम्बर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला पंचायत दतिया को 86.68 प्रतिशत के साथ प्रदेश में ए ग्रेड प्रथम स्थान (प्रथम समूह) में प्राप्त हुआ है।

hindustan