गृह मंत्री द्वारा इन्दरगढ़ में शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज की दी सौगात
—————————————————-
पीजी कॉलेज 6 करोड़ 50 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ
—————————————*————-
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को इन्दरगढ़ तहसील में पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज की सौगात दी। शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज की नवनिर्मित भवन 6 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सर्वसुविधा उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम के दैरान वर्चुअल से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संबोधित कर शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज बन जाने पर बधाई देते हुए कहा कि तहसील इन्दरगढ़ में लंबे समय से पीजी कॉलेज की मांग आ रही थी। क्योकि तहसील के आस-पास छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज न होने पर बहुत परेशानी होती थी। जो अब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास करना चाहती है जिससे हर व्यक्ति को अंतिम छोर तक लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर से कार्य कर रही है। हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश का हर नागरिक अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधयक राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल सर्वश्री जीतू कमरिया, डॉ. रामजी खरे, कालीचरण कुशवाहा, रामबहादुर सिंह गुर्जर, अतुल भूरे चौधरी, आकाश भागर्व, नेहा रजक, कुमकुम रावत, प्रशांत ढेंगुला, धीरू दांगी, योगेश सक्सैना, रामजी यादव, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन और अधिकारी उपस्थित रहे।



