रासलीला व आतिशबाजी के साथ दतिया, बड़ौनी, भांडेर, फीट के रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का दहन, संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


———————————————————
दतिया।रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड पर शुक्रवार को किया गया। इससे पूर्व वृंदावन से आई पार्टी ने रास लीला का कार्यक्रम आयोजित किया। फिर इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन किया गया। पूरे ग्राउंड पर इस अवसर पर आकर्षक रंग बिरंगी लाइटिंग भी की गई थी। इससे पूर्व भगवान श्रीराम व लक्ष्मणजी का चल समारोह निकाला गया। जो शहर के विभिन्ना मार्गों से होता हुआ स्टेडियम ग्राउंड पहुंचा। इस अवसर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के 60 फीट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य आतिथि प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा थे। इस अवसर पर भाजपा नेता विवेक मिश्रा तथा डा. सुकर्ण मिश्रा सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान स्टेडियम ग्राउंड लोगों से खचाखच भरा रहा। रावण दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को पान खिलाकर मंगल शुभकामनाएं दी। देर रात तक सड़कों पर लोगों का तांता लगा रहा। वही बड़ौनी मंडी मैदान पर दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन में शानदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन हुआ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का का आयोजन भी किया गया। इस सांस्कृतिक भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के द्वारा बड़ौनी के सभी समाजों के 40 वृद्धजनों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विवेक मिश्रा एवं डॉ सुकर्ण मिश्रा भी उपस्थित रहे कार्यक्रम की व्यवस्था बडोंनी के समाजसेवी मुकेश बेड़र ने उठाई कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद वर्मा ने किया सहयोग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बड़े राजा वैभव पुरोहित सीताराम गुप्ता जी मुन्नू राव साहब नीतू राजा रवि त्रिपाठी राजू गोस्वामी जी समस्त कार्यकर्ता बंधु सम्मिलित हुए।




