मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी बड़ोंन कला को एक और बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जो कि विकास के मसीहा कहे जाते हैं वह दतिया में उन्होंने विकास की गंगा बहा दी और विकास की इसी कड़ी को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए बरौन कला मजरा दफाई डेरा बालों को एक बड़ी सौगात दी उन्होंने बरौन कला मजरा दफाई डेरा पहुंचकर अटल ज्योति अभियान के तहत आबादी लाइट मजरा वासियों को प्रदान करवाई। बरौन कला पहुंचने पर मजरा व पंचायत वासियों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेम नारायण सर हरचरण मास्टर पंचायत सचिव विश्वामित्र शर्मा ने भी गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी जनपद सदस्य नाहर सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह रावत पूर्व विधायक भांडेर आसाराम अहिरवार जिला पंचायत अध्यक्ष पति पुष्पेंद्र रावत बरौन कला सरपंच राजा दीप सिंह बुंदेला पचोखरा सरपंच कल्याण सिंह रावत कोटरा सरपंच तहसीलदार रावत शहर काजी बरौन कला काजी रफीक मोहम्मद बरौनी मंडल अध्यक्ष प्रवीण पाठक जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज दुबे तहसीलदार बरौनी नरेंद्र सिंह यादव पटवारी संजय श्रीवास्तव पंचायत इंस्पेक्टर मधुसूदन तिवारी सहायक सचिव दीपक राज विश्वकर्मा एसडीओपी बरौनी दीपक जी गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल सहित बिजली विभाग के अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




