“आजादी के अमृत महोत्सव एवं गाँधी जयंती के अवसर पर किया गया प्रभात फेरी का आयोजन

।
——————————————————–
“शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना एवं पात्र व्यक्ति को उनका लाभ दिलाना हम सभी का दायित्व है::- श्री आर.पी.शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया।
——-////——-/////———////—————-
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार भारत के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक:02 अक्टूबर 2021 को जिला प्रशासन के सहयोग से एन.सी.सी./एन.एस.एस./ स्काउट गाइड /विधि छात्र नर्सिंग स्टाफ सहित 300 से अधिक लोगो के साथ रेस्ट हाउस जिला दतिया से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी का शुभारंभ जिला न्यायाधीश महोदय श्री आर.पी.शर्मा,कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर दतिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
प्रभात फेरी के माध्यम से दिनांक:02 अक्टूबर 2021 से दिनांक: 14 नवंबर 2021 तक जिला एवं तहसील स्तर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिनके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय पहुंच एवं अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच को पहुंचाने की शुरुआत की गई।
श्री आर.पी.शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया गया कि उक्त प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना एवं उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है।जिसके लिए उक्त अभियान का शुभारंभ किया गया है।विभिन्न जागरूकता शिविरों के माध्यम से पैरालीगल वॉलिंटियर्स के सहयोग से गांव गांव में योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उक्त प्रभात फेरी के अलावा रेस्ट हाउस में आज दोपहर 01:00 बजे मेडिएशन अवेयरनेस प्रोग्राम विषय पर विधिक सहायता कैंप का आयोजन किया गया।
साथ ही जिला दतिया की तहसील सेवड़ा एवं भाण्डेर में भी प्रभात फेरी निकाली गई। तथा तहसील सेवड़ा के ग्राम नीमडांडा में विधिक सहायता मेला का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के कार्यक्रम में श्री मुकेश रावत सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दतिया,श्री मधुसूदन मिश्र विशेष,श्री एच.के.कौशिक ,श्री हेमंत सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दतिया, सुश्री स्वाति चौहान व्यवहार न्यायाधीश,श्रीमती रिचा गोयल व्यवहार न्यायाधीश,श्रीमती दीक्षा दोहरे व्यवहार न्यायाधीश,सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी,श्री धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री आशुतोष राय प्राचार्य विधि महाविद्यालय दतिया,एवं प्रशासनिक अधिकारी, समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




