Breaking दतिया

हिन्दू जागरण मंच का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न*

*हिन्दू जागरण मंच का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न*


दतिया। हिन्दू जागरण मंच का जिला अभ्यास वर्ग मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ में सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में मुख्य अथिति के रूप में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव दंडोतिया जी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेटी बचाओ के प्रांतीय प्रमुख श्री बसंत गोड़याले जी, श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी, श्री नरेंद्र उपाध्याय जी, श्री संजय दीक्षित जी, श्री राजेश लिटौरिया जी उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता श्री दंडौतिया जी ने हिन्दू जागरण मंच के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं संगठन के विस्तार पर प्रकाश डाला। इसके अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा संगठन के आयामों जैसे बेटी बचाओ, लैंड जिहाद, लव जिहाद, स्वाबलंबन के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सभी अथितियों को शॉल, श्रीफल एवं पीताम्बरा माई का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के कुछ सदस्यों को दायित्व सौंपे गए जिसमें श्री बृजभूषण दुबे, श्री भास्कर गौरे एवं श्री योगेश काले को जिला उपाध्यक्ष, श्री अमन मिश्रा को जिला मंत्री, श्री प्रशांत सेन को युवा वाहिनी का जिला सयोंजक, श्रीमती मानसी मुडौतीया को वीरांगना वाहिनी की जिला संयोजिका, श्रीमती रेणु गुप्ता को सह सयोंजिका एवं श्रीमती पूजा शर्मा को स्वावलंबन प्रकोष्ठ का जिला संयोजिका बनाया गया। इसके अलावा श्रीमती राजकुमारी अहिरवार को वीरांगना वाहिनी सह नगर प्रमुख व दीपू कुशवाहा को धीरपुरा थाना अध्यक्ष बनाया गया। सभी नवीन दायितवान कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

hindustan