दतिया ब्रेकिंग——–
*दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा*।राजघाट स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं व आमजन से हुए रूबरू
। *एक बार फिर दादा बनने की खुशी में गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कार्यकर्ताओं व आमजन को खिलाई मिठाई*।101 कन्याओं को 51-51 हजार की विवाह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में भी होंगे शामिल। *इस दौरान अतुल भूरे चौधरी, सनत पुजारी, अंकित शर्मा, अर्जुन यादव पट्ठापुरा,जॉली शुक्ला, ब्रजेश दुबे, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे*




