Breaking दतिया

कोरोना टीकाकरण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में सहयोगात्मक निगरानी

कोरोना टीकाकरण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में सहयोगात्मक निगरानी


——————————————————
दतिया। जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान संचालित कर नगरीय व ग्रामीण में नागरिकों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करने हेतु मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। जिसमें डोर टू डोर सर्वे कर शेष रह गये हितग्राहियों का टीकाकरण करना निश्चित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान में शायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक गठित दलों द्वारा टीकाकरण कार्य किया गया द्वितीय दिवस दिन में घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। आयोजित टीकाकरण विशेष अभियान में जन अभियान परिषद व स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में कोविड टीकाकरण में सहयोगात्मक निगरानी की जारही है। जिसमें टीकाकरण दलों के साथ हितग्राहियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने कहा कि टीकाकरण ही संक्रमण मुक्त रखेगा अतः हम सबको टीकाकृत होना है। गत दिवस निगरानी दल में सम्मिलित पीएलव्ही/ संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति रामजीशरण राय, एमजीसीए सदस्य अशोककुमार शाक्य, प्रशान्त गुप्ता, आयुष राय, सुमित सोनी व बलवीर पाँचाल आदि वोलेंटियर ने सहयोगात्मक निगरानी की गई। 17 अक्टूबर को वार्ड क्र. 33, 34, 36 व 18 अक्टूबर को वार्ड क्र 2, 3 व 7 के साथ ही कुम्हेढ़ी में निगरानी की गई। वार्ड क्र 34 में दल प्रभारी अजयकुमार सविता, आशीष अग्रवाल, नरेंद्र गोस्वामी, राकेश सेंन, पूजा चतुर्वेदी, भानुमति शाक्य, रजनी श्रीवास्तव, नीलम लहरी आदि की उपस्थिति रही। खास बात है कि मौसम की खराबी के चलते वारिश होने के बाबजूद टीकाकरण टीमें अपने कार्य को बिना रोके करती रहीं।
जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार व दल सदस्यों ने सभी से टीकाकरण से शेष रह गये सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया है कि वैक्सीन का प्रथम अथवा द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं और अन्य शेष रह गए लोगों को भी प्रेरित कर टीकाकरण करवाएं। उक्त जानकारी रामजीशरण राय सदस्य जिला एमजीसीए ने दी।

hindustan