स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं ग्रामीण युवा केंद्र पर हुई जागरूकता काव्य गोष्ठी

स्वच्छ भारत अभियान के फोल्डर ओं का हुआ विमोचन चलेगा अभियान
आओ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर और नशा मुक्त बनाएं- विनोद मिश्रा
गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन दतिया युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एव ग्रामीण युवा केंद्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक दतिया संयुक्त तत्वधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सड़क कार्यालय पर स्वच्छता अभियान के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप अवनीश श्रीवास्तव ओडिनेटर माई लाइफ स्टाइल ग्लोबल मार्केटिंग डिपार्टमेंट आयुष झांसी उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार एवं सामाजिक न्याय विभाग दतिया कलापथक दल के प्रमुख विनोद मिश्रा जी ने की सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता जागरूकता फोल्डरओ का विमोचन भी किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कवि सुंदरलाल श्रीवास्तव में शानदार काव्य पाठ करते हुए कहा आओ स्वच्छता अभियान चलाएं हम सब मिलकर करें साफ सफाई दूसरों से भी करवाएं शहर को साफ सुथरा बताएं आओ स्वच्छता अभियान चलाएं वह युवा कवि अरुण कुमार सिद्ध गुरु ने कहा कि आओ हम सब गांधीजी की सीख को अपनाएं उनके तीन बंदरों की तरह सारे नियम निभाए अपना कर्तव्य निभाए और देश के लिए कुछ करके जाएं भाई अरविंद श्रीवास्तव वरिष्ठ कवि ने शानदार काव्य पाठ करते हुए कहा कि देश के महापुरुषों ने हम सबको को दिया संदेश लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा जय जवान जय किसान गांधी जी ने कहा बुरा मत कहो बुरा मत सुनो बुरा मत देखो देश के लिए कुछ कर गुजरो देश की समृद्धि में दोनों रहे महान अध्यक्षीय उद्बोधन में कहां थे हम सभी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ सुथरा बनाना है और नशा मुक्त अभियान में भी हम सबको भागीदारी कर शहर को नशा मुक्त बनाना है जब भी मौका मिले देश हित के कार्य हम सभी मिलकर करें। काव्य पाठ करते हुए विनोद मिश्रा ने कहा कि हम तो गांधी जयंती मना रहे हो गीत प्रेम के गा रहे अमर हो गए दोनों महापुरुष उनकी हम जयंती मना रहे हैं कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक संजय रावत ने किया इस अवसर पर विद्यालय परिसर एवं कार्यालय की साफ सफाई अभियान भी चलाया गया परिसर को स्वच्छ बनाया गया



