Breaking दतिया

गरीबों के हक पर डाका कंट्रोल संचालक की गुंडागर्दी

दतिया खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार और गरीबों के हक की लूट एक बार फिर सामने आई है। मोगिया समुदाय के लोगों पर राशन न देने के मामले में कंट्रोल संचालक ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया जिससे एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मध्य प्रदेश के चिरुला थाना क्षेत्र के ग्राम चितवा की है।

यह शर्मनाक घटना तब घटी जब मोगिया समुदाय के लोग सरकारी राशन लेने के लिए कंट्रोल की दुकान पर पहुंचे। लेकिन कंट्रोल संचालक ने न सिर्फ राशन देने से मना किया बल्कि बहस होने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांववालों का आरोप है कि कंट्रोल संचालक लंबे समय से गरीबों का राशन गबन कर रहा था और शिकायत करने पर मारपीट करता था।  और पीड़ितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जहां घायलों का इलाज जारी है।मोगिया समुदाय के लोगों का कहना है कि वे लगातार शोषण का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

 

कंट्रोल संचालक की इस घिनौनी हरकत पर क्या कार्रवाई होगी और क्या पीड़ितों को न्याय मिलेगा? इस घटना ने गरीबों के राशन वितरण प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं

sangam